बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण की हॉट सीटों पर कड़ा मुकाबला, भागलपुर, गया और जमुई में टाइट फाइट
Bihar assembly elections 2025: भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा है। भागलपुर सदर में कांग्रेस के अजीत शर्मा और भाजपा के रोहित पांडेय के बीच कड़ी टक्कर है। पीरपैंती में भाजपा के मुरारी पासवान और राजद के राम बिलास पासवान आमने-सामने हैं, जबकि जन सुराज के घनश्याम दास तीसरा कोण बना रहे हैं। नाथनगर में राजद के शेख जियाउल हसन और लोजपा-आर के मिथुन कुमार के बीच मुकाबला सिमटता दिख रहा है। सुल्तानगंज और कहलगांव में भी त्रिकोणीय और चौकोर संघर्ष बन चुका है, जिससे मतदान को रोमांचक बनाते हुए अंतिम परिणाम तक अनिश्चितता बनी हुई है।
गया में एनडीए और महागठबंधन की टक्कर
जमुई में नए और अनुभवी खिलाड़ी मैदान में
झारखंड की सीमा से लगे जमुई जिले में चार विधानसभा सीटों पर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। चकाई और सिकंदरा में निर्दलीय और जनसुराज उम्मीदवारों ने तीसरा कोण बनाया है। झाझा में एआइएमआइएम के इरफान और जनसुराज के एनडी मिश्रा ने एनडीए के वोट बैंक में सेंधमारी की है। जमुई सीट पर भाजपा की श्रेयसी सिंह और राजद के शमशाद आलम के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि जन सुराज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे कोण की भूमिका निभा रहे हैं।
रोहतास में कांटे की टक्कर
रोहतास जिले की सात सीटों में से छह पर एनडीए और महागठबंधन का कड़ा मुकाबला है। सासाराम, करगहर, चेनारी, डेहरी, काराकाट और दिनारा में प्रमुख उम्मीदवारों के बीच सीधी और त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिल रही है। वोटों की गोलबंदी और उम्मीदवारों की रणनीतियों ने इस चुनाव को बेहद पेचीदा बना दिया है।
किशनगंज में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर सियासी जंग
किशनगंज जिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनावी समीकरण गुत्थमगुत्था बने हुए हैं। कोचाधामन में छह उम्मीदवार हैं, जिसमें राजद के मुजाहिद आलम और एआइएमआइएम के सरवर आलम मुख्य दावेदार हैं। भाजपा की वीणा देवी इसे त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में हैं। ठाकुरगंज, बहादुरगंज और बहुसी सीटों पर भी प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच कड़ा संघर्ष है और मतदाता अंतिम वक्त तक निष्पक्ष निर्णय लेने के लिए तैयार हैं।
