तेजस्वी यादव का आरोप – बीजेपी और चुनाव आयोग लोकतंत्र की जड़ों को काटना चाहते हैं

पटना। पटना में वोटर अधिकार मार्च के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि लोकतंत्र की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं, यह वही धरती है जिसने लोकतंत्र को जन्म दिया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र को खत्म करने की साज़िश कर रही है। उनका कहना था कि बिहार की जनता को गुमराह कर, उनके अधिकारों को छीनकर सत्ता में बने रहने की कोशिश की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा, “यह लड़ाई किसी दल या व्यक्ति की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई है। बीजेपी की सरकार चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है। लेकिन बिहार की जनता बहुत समझदार है, उन्होंने हमेशा सही फैसला लिया है, और इस बार भी वे लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होंगे।”
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने युवाओं, किसानों और गरीबों के मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ जुमले देती है, लेकिन बेरोज़गार युवाओं को नौकरी नहीं, किसानों को राहत नहीं और आम जनता को महंगाई से निजात नहीं देती। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने हमेशा बदलाव का नेतृत्व किया है — चाहे अंग्रेज़ों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम हो, जेपी आंदोलन हो या मंडल आंदोलन — हर बार बिहार की धरती से ही नई दिशा निकली है।
उन्होंने विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता से सीधी अपील की। सभा में बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने तेजस्वी यादव के नारे लगाए और समर्थन जताया।