नारनौल फिर बना सीजन का सबसे ठंडा शहर: शीतलहर की चपेट में हरियाणा, तापमान में तेज गिरावट
Haryana News: हरियाणा में ठंड की दस्तक तेज हो चुकी है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और राजस्थान सीमा से लगे जिलों में इसका असर सबसे अधिक दिखाई दे रहा है। शुक्रवार की रात नारनौल इस सीजन का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने चेताया-आने वाले दिनों में और बढ़ेगी कंपकंपी
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता के चलते रातें और ठंडी हो सकती हैं। करनाल में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि हिसार 8.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह सामान्य से काफी कम है, जिसके कारण सुबह और देर शाम कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।
दिन में हल्की गर्माहट, रात में तेज ठंड
राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे दिन में हल्की गर्माहट मिलती है। हालांकि रात होते ही तेज गिरावट देखने को मिलती है, जो ठिठुरन को और बढ़ा देती है।
खांसी-जुकाम के मरीज बढ़े, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मौसम में अचानक बदलाव, ठंडी हवाओं और प्रदूषण के चलते खांसी-जुकाम, बुखार और एलर्जी के मरीज बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गरम कपड़े पहनें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। मौसम विभाग ने भी सतर्क रहने की अपील की है।
