छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: रसेला और श्रीवास्तव मेडिकल स्टोर सील, बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई में

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में बच्चों में किडनी फेलियर (गुर्दा विफलता) के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड परासिया स्थित दो मेडिकल स्टोरों—रसेला मेडिकल और श्रीवास्तव मेडिकल—को सील कर दिया। यह कदम दूषित कफ सिरप और अन्य दवाओं के सेवन की आशंका के मद्देनज़र उठाया गया।
जांच में स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञ टीमें जुटीं
कई बच्चों ने मेडिकल स्टोर से ली थी दवा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किडनी फेलियर से पीड़ित कई बच्चों ने सील किए गए मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां ली थीं। प्रशासन ने इन दोनों प्रतिष्ठानों को तत्काल बंद (सील) कर दिया ताकि दवा स्टॉक और प्रिस्क्रिप्शन रिकॉर्ड की गहन जांच की जा सके।
कुछ कफ सिरपों पर भी लगा अस्थायी प्रतिबंध
इस बीच, कुछ संबंधित कफ सिरपों और दवाओं के उपयोग पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई क्षेत्र में अवैध और अनधिकृत दवा वितरण को रोकने में मदद करेगी और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने का संदेश भी देगी।