जोधपुर में गरबा महोत्सव का नया नियम: बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में इस बार नवरात्रि पर गरबा महोत्सव की धूम देखने को मिलेगी। नगर निगम दक्षिण ने भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इस बार महोत्सव में प्रवेश के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।
29 और 30 सितंबर को गांधी मैदान में होगा आयोजन
महिलाओं, कपल्स और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम
महापौर वनिता सेठ ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं, कपल्स और बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, डांडिया महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
रंग-बिरंगी सजावट और डीजे की धुन पर थिरकेंगे श्रद्धालु
आयोजन समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी कोठारी ने जानकारी दी कि गांधी मैदान को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाएगा। श्रद्धालु डीजे साउंड की धुन पर गरबा खेलते नजर आएंगे। आयोजकों ने अपील की है कि कोई भी प्रतिभागी बिना आधार कार्ड के न पहुंचे, क्योंकि प्रवेश केवल पंजीकृत लोगों को ही मिलेगा।
परंपरागत आराधना और आधुनिक आकर्षण का संगम
मां दुर्गा की आराधना के साथ यह गरबा महोत्सव परंपरागत और आधुनिक आकर्षण का संगम होगा। यहां श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण में गरबा का आनंद ले सकेंगे और साथ ही मनोरंजन के विभिन्न रंग भी देखने को मिलेंगे।