झालावाड़ हादसे पर राजस्थान विधानसभा में विरोध, काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचा विपक्ष, शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगा

जयपुर। झालावाड़ स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को विधानसभा में श्रद्धांजलि न दिए जाने पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया। बुधवार को विपक्ष के सदस्य काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे और दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से तत्काल इस्तीफा देने की भी मांग की।
स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी तकरार
विधानसभा में कांग्रेस विधायक डूंगरराम गेदर ने पंजाब की ओर से राजस्थान की नहरों में पहुंच रहे जहरीले पानी को लेकर सवाल उठाए। गेदर ने आरोप लगाया कि उनके सवाल को छोटा कर दिया गया और कई हिस्से हटा दिए गए। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार से पूर्ण जवाब देने की मांग की। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नों को सीमित करना उनकी व्यवस्था है और इसे चुनौती नहीं दी जा सकती। इस बात पर स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के बीच कुछ देर तक कड़ी बहस हुई।
स्मार्ट मीटर विवाद पर विपक्ष का वॉकआउट
स्मार्ट मीटर लगाने में गड़बड़ी को लेकर प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने इस मामले में सवाल पूछा तो ऊर्जा मंत्री ने इसका जिम्मा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर डाल दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया। हंगामे के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों और विपक्ष के बीच भी नोकझोंक हुई।
राजस्थान विधानसभा में ये घटनाक्रम राजनीतिक रूप से गर्म माहौल को दर्शाता है, जहां विपक्ष सरकार की कई नीतियों और कार्रवाइयों पर तीखा हमला कर रहा है।