Gen Z को लुभा रही है फराह खान की 'तीस मार खां', फ्लॉप का टैग लेकर अब बन गई है नई पीढ़ी की फेवरेट


"फ्लॉप" फिल्म अब बनी Gen Z की हिट

शूटिंग के दिलचस्प किस्से और स्टार कनेक्शन
इसके अलावा राघव जुयाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि फराह खान ही थीं, जिन्होंने उन्हें सालों पहले शाहरुख खान से पहली बार मिलवाया था। राघव ने बताया कि कैसे वह 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट पर डांस सिखाने गए थे और फराह खान ने उनकी प्रतिभा की सराहना की थी। राघव खुद फराह की फिल्मों के जबरदस्त फैन हैं और उनके मुताबिक 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' दोनों के साथ उनकी बेशुमार यादें जुड़ी हैं।
'तीस मार खां' का बॉक्स ऑफिस सफर
फराह खान ने अपने कुकिंग शो में बेबाकी से बताया कि 'तीस मार खां' में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और सलमान खान जैसे सितारे थे, फिर भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर नहीं चली। हालांकि फिल्म की कॉमेडी और म्यूजिक को लेकर आज की जेनरेशन के बीच खासा क्रेज है, जो इसे 'फ्लॉप' के टैग से बाहर निकालकर Gen Z की फेवरेट बना रहे हैं।
सिनेप्रेमियों में बढ़ी जिज्ञासा
फराह खान के इस खुलासे ने फिल्मी जगत और फैन्स के बीच नई चर्चा छेड़ दी है। कई लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिरकार ऐसी क्या खास बात है, जो 'तीस मार खां' को Gen Z का फेवरेट बना रही है? पुराने दर्शकों और युवा पीढ़ी में फिल्म की कॉमेडी के अलग-अलग तर्क वायरल हो रहे हैं।