दुनियाभर में ‘थामा’ की तूफानी कमाई! पांचवें दिन रचा नया इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर मचा धमाका


पांचवें दिन ‘थामा’ की बढ़ी रफ्तार
रिलीज के पांचवें दिन थामा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा। दीवाली के खास मौके पर दर्शकों की बड़ी भीड़ ने थिएटर्स का रुख किया और फिल्म की एंटरटेनमेंट क्वालिटी ने उन्हें निराश नहीं किया। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंतर्गत आई यह मूवी आलोचकों और दर्शकों—दोनों की तरफ से पॉजिटिव रेस्पॉन्स झटक रही है।
जानकारी के अनुसार, थामा ने सिर्फ पांच दिनों में लगभग ₹120 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं। भारत में जहां फिल्म ने लगातार शानदार व्यापार किया, वहीं ओवरसीज मार्केट में इसकी बंपर ओपनिंग ने रिकॉर्ड बना दिया। एक्सटेंडेड वीकेंड में थामा की यह कमाई इसे इस साल की टॉप रनिंग फिल्मों की श्रेणी में जोड़ चुकी है।
हाईएस्ट ग्रॉसर की लिस्ट में जगह पक्की।
2025 के बॉक्स ऑफिस पर अगर नजर डाली जाए तो अब तक कुछ ही फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर पाई हैं - जैसे छावा, सैयारा, वॉर 2, सिकंदर, रेड 2 और स्काई फोर्स। इस लिस्ट में अब थामा ने भी अपनी नाम दर्ज करा दिया है।
फिल्म की सफलता से यह साफ हो चुका है कि भारतीय दर्शक अब हॉरर-जॉनर के प्रति ज्यादा खुले और उत्साहित हैं, खासकर जब कहानी में इमोशन, विजुअल इफेक्ट्स और यूनिवर्सल टच शामिल हो। थामा ने इस कॉम्बिनेशन को परफेक्ट बैलेंस में पेश किया है और इसी वजह से यह फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस हिट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक चर्चा का हिस्सा बन चुकी है।
