मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी ने 6 फरवरी तक चलने वाले मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी ने मतदाता 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक चलने वाले मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का श्री राम कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम किया शुभारंभ।
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं के नाम पंजीकृत किये जायेंगे,अथवा पात्र व्यक्तियों के नाम जिनके नाम मतदाता सूची में छूट गये हैं, इसके लिये फार्म-6 भरकर जमा करना होगा । उन्होंने कहा कि यह फार्म-6 https://voters.eci.gov.in के माध्यम से आनलाईन भी जमा किया जा सकता है, वर्तमान मतदाता https://voters.eci.gov.in एवं https://ceouttarpradesh.nic.in पर अथवा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपना नाम चैक कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित एवं संशोधन इत्यादि के लिये भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in एवं https://ceouttarpradesh.nic.in पर अपने मोबाइल नं० द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि फार्म-6. प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु।
फार्म-7. निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिये है।
उन्होंने कहा कि फार्म 8. निवास परिवर्तन / मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन / मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन हेतु है।
आवेदन कैसे करें विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण की अवधि में सभी फार्म अपने बूथ लेविल अधिकारी बीएलओ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अथवा वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।भरा हुआ फार्म फोटो, पता, जन्मतिथि प्रमाण सहित अपने बूथ लेविल अधिकारी के पास, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर, तहसील के तहसीलदार /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में, तहसील के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं के नाम पंजीकृत किये जाने हेतु फॉर्म 6 किए वितरित। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने के साथ-साथ अपने आस पास रहने वाले नव युवक युवतियाओ तथा ऐसे लोग हैं जिनका नाम सूची में नहीं है, उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरवाए, जिससे उनका भी मतदाता सूची में नाम जुड़ सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी न्यायिक बढ़ाना कृष्णकांत विश्वकर्मा, श्रीराम कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेरणा मित्तल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरवाए जाने के लिए छात्र-छात्राओं सहित अन्य नागरिकों को प्रेरित किया।
