केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान – जीएसटी के फ़ायदे सीधे पहुँचेंगे मिडिल क्लास तक

नई दिल्ली। भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। कभी आयात पर निर्भर रहने वाला देश, अब इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया है कि पिछले ग्यारह वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना और निर्यात आठ गुना बढ़ चुका है।
₹11.5 लाख करोड़ की इंडस्ट्री में बदल चुका यह सेक्टर अब लाखों युवाओं को रोज़गार दे रहा है। साथ ही, सरकार ने आश्वासन दिया है कि जीएसटी के लाभ सीधे आम जनता और मिडिल क्लास परिवारों तक पहुँचाए जाएंगे।”वैष्णव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन छह गुना बढ़ चुका है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक निर्यात आठ गुना की तेज़ रफ़्तार से ऊपर गया है। यह न सिर्फ़ देश के लिए गर्व का विषय है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भारत की पहचान को भी मजबूत कर रहा है।
मंत्री ने कहा कि आज देश की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ₹11.5 लाख करोड़ के स्तर तक पहुँच चुकी है। यह इंडस्ट्री अकेले लगभग 25 लाख युवाओं को रोज़गार मुहैया करा रही है। उनका कहना था कि आज धीरे-धीरे लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम — मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टेलीविज़न से लेकर कई हाई-टेक उपकरण — अब देश के भीतर ही बनाए जा रहे हैं। इससे देश की विदेशी बाज़ारों पर निर्भरता कम हुई है, घरेलू रोज़गार के अवसर बढ़े हैं और भारत एक मज़बूत सप्लाई चेन हब के रूप में उभर रहा है।
इसी के साथ अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी के लाभों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि जीएसटी को लेकर देश के अलग-अलग सेक्टर फेडरेशन और उद्योग परिषदों ने यह आश्वासन दिया है कि टैक्स सुधारों का सीधा फ़ायदा आम लोगों तक पहुँचेगा।
अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार कदम-दर-कदम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है। उनका कहना था कि भारत अब न केवल सॉफ़्टवेयर पावर है, बल्कि हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में भी दुनिया के सामने एक बड़ी ताकत बन रहा है।