Bihar में PM Modi को अपशब्द कहे जाने पर बवाल, भावुक अपील पर रोहिणी आचार्य का पलटवार!

नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस के मंच से दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मां के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को प्रदेश में बंद का एलान किया है।
वहीं, दूसरी ओर अब इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपना कड़ा रिएक्शन दिया है। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर विपक्ष पर निशाना भी साधा है।
बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि से जुड़े एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया था। इसमें उन्होंने स्वयं और उनकी मां के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को लेकर भावुक करने वाली कही थी।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद रोहिणी आचार्या ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ठीक कह रहे हैं प्रधानमंत्री जी... लेकिन दूसरों को गाली न देने की नसीहत देने से पहले विपक्ष अपने गिरेबां में झांके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो विपक्ष के लोगों के लिए दर्जनों दफा अमर्यादित-घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषाई मर्यादाएं लांघीं हैं.. हां ये बात सही है की किसी की मां को गाली नहीं देनी चाहिए, इस बात का मैं भी खडंन करती हूं पर प्रधानमंत्री भी तो कई बार अमर्यादित भाषा का उपयोग कर चुके हैं।उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के नेताओं, यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी लिया।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ क्या कुछ नहीं बोला गया। बिहार की बेटी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी या प्रधानमंत्री ने क्यों कुछ नहीं कहा?
रोहिणी ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भी विपक्षी दल के नेताओं ने कई बार अपशब्द इस्तेमाल किए हैं। ऐसे कई मामले हैं। उन मामलों में क्या हुआ?