शामली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
शामली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद शामली में कृष्णा गार्डन, माजरा रोड पर कुल 50 जोड़ों का विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें विकासखण्ड शामली के 39, नगर पंचायत बनत का 1, ऐलम के 2, नगर पालिका कांधला के 4 और नगर पालिका शामली के 4 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधे।
विधायक प्रसन्न कुमार ने वर-वधू को आर्शीवाद देते हुए बताया कि इस वर्ष योजना में हर जोड़े के लिए 1 लाख रुपये की सहायता निर्धारित की गई है। इसमें 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में, 25,000 रुपये विवाह सामग्री (चांदी की पायल, बिछिया आदि) के रूप में और 15,000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन (मैरिज हॉल, टेंट, भोजन आदि) में खर्च किए जाएंगे।
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप केवल निर्धन एवं पात्र व्यक्तियों को ही योजना का लाभ मिलेगा। इस वर्ष से बायोमैट्रिक और फेसियल उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। समारोह में 36 हिंदू और 14 मुस्लिम जोड़ों का विवाह हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेटियों की शादी करना समाज का सौभाग्यपूर्ण कार्य है। आगामी 18 नवंबर 2025 को विकासखण्ड ऊन में प्रस्तावित जोड़ो का विवाह आर.के. फार्म, पिण्डौरा रोड, ऊन में संपन्न कराया जाएगा। अंत में वर-वधू को निर्धारित सामग्री और लड्डू–ड्राईफ्रूट्स की टोकरी वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
