IND vs SA तीसरा ODI: रोहित शर्मा ने बनाए धुआंधार 75 रन, टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर किया अपना काम
आज का मैच इतना रोमांचक हो चुका है कि हर भारतीय फैन की नजरें बस एक ही खिलाड़ी पर टिकी हुई थीं और वह हैं रोहित शर्मा. तीसरे वनडे में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी है और इसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है रोहित की शानदार बल्लेबाजी को. रोहित ने मैदान पर अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई और अपनी बेहतरीन टाइमिंग और क्लासिक शॉट्स से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया.
रोहित शर्मा की शानदार पारी से भारत का मजबूत स्कोर
मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पकड़ा शानदार कैच मगर रोहित कर गए अपना काम
रोहित शर्मा को केशव महाराज की गेंद पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शानदार कैच पकड़कर आउट किया लेकिन तब तक मुकाबला भारत के हाथों में आ चुका था. टीम इंडिया को सिर्फ 116 रन की जरूरत रह गई थी और सामने 24 से ज्यादा ओवर बचे थे. यानी रोहित ने वह प्लेटफार्म तैयार कर दिया जिसकी मदद से भारत आसानी से सीरीज जीत की ओर बढ़ रहा है.
टीम इंडिया जीत के बेहद करीब कप्तान रोहित ने दिल जीता
रोहित शर्मा की इस पारी ने पूरे देश के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. जब भी टीम को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत होती है रोहित पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे आते हैं. इस मैच में भी उन्होंने वही किया. उनकी पारी न सिर्फ तकनीक का नमूना थी बल्कि जज्बे और आत्मविश्वास की मिसाल भी बनी.
नतीजा चाहे जो भी रोहित ने किया कमाल का प्रदर्शन
अब मैच का परिणाम आते ही तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन इतना तय है कि रोहित शर्मा की आज की पारी आने वाले समय में भी चर्चा का विषय रहेगी. कप्तान ने टीम को जिस स्थिति में पहुंचाया है वहकाबिलेतारीफ है.
