IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक , पहले दो मैच शांत इस मैच में बोल उठा जायसवाल का बल्ला
आज टीम इंडिया के लिए एक यादगार पल बन चुका है. तीसरे और निर्णायक वनडे में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपनी काबिलियत का शानदार सबूत देते हुए वनडे करियर का पहला शतक ठोक दिया. पूरे देश के क्रिकेट फैंस के लिए यह पारी किसी तोहफे से कम नहीं है. शुरुआती दो मैचों में जायसवाल अपनी लय नहीं पा सके थे लेकिन जैसे ही वह विशाखापत्तनम की पिच पर उतरे उनकी बैटिंग ने पूरी कहानी ही बदल दी.
यशस्वी की शतकीय पारी ने बदल दिया मैच का मोमेंटम
पहले दो मैच शांत इस मैच में बोल उठा जायसवाल का बल्ला
सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जायसवाल की बैटिंग उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी लेकिन आज उन्होंने दिखा दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. उनकी तकनीक शॉट सेलेक्शन और धैर्य ने हर किसी को प्रभावित किया. जब भी टीम को एक स्थिर साझेदारी की जरूरत थी जायसवाल ने जिम्मेदारी उठाई और मैच को एकतरफा दिशा में मोड़ दिया.
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी
यशस्वी की इस पारी ने न सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है बल्कि पूरी टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया है. यह युवा बल्लेबाज आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा बनने की पूरी क्षमता रखता है. कप्तान और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों को जायसवाल ने आज पूरी तरह सच कर दिखाया है.
यह सीरीज जीत आने वाले टूर्नामेंटों के लिए टीम इंडिया के आत्मविश्वास में बड़ी बढ़ोतरी करने वाली है. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार मेल ने टीम के प्रदर्शन को और मजबूत किया है. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी भारत हर विभाग में अफ्रीका से कहीं आगे नजर आया.
