क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने दुनिया के पहले अरबपति फुटबॉलर, ब्लूमबर्ग इंडेक्स में दर्ज हुआ नाम

Sports News: फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैदान के साथ-साथ अब वित्तीय दुनिया में भी इतिहास रच दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, रोनाल्डो की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन यूएस डॉलर (लगभग 11,500 करोड़ रुपये) तक पहुंच चुकी है, जिससे वे फुटबॉल इतिहास के पहले अरबपति खिलाड़ी बन गए हैं।
यह उपलब्धि किसी गोल या ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि उनके बैंक बैलेंस और वित्तीय प्रबंधन की बदौलत हासिल हुई है।
वेतन से आई संपत्ति में उछाल
यूरोप में उनका वेतन मेसी के बराबर था, लेकिन 2023 में सऊदी अरब के अल नास्र क्लब से साइन करने के बाद उनकी कमाई में बड़ा अंतर आया। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस सौदे के तहत उन्हें कर-मुक्त 200 मिलियन यूएस डॉलर वार्षिक वेतन और बोनस मिला, साथ ही 30 मिलियन यूएस डॉलर का साइनिंग बोनस भी दिया गया।
2002 से 2023 तक, रोनाल्डो ने कुल 550 मिलियन यूएस डॉलर से अधिक वेतन कमाया, जो उन्हें इतिहास के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों में से एक बनाता है।
ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस से भी मोटी कमाई
वेतन के अलावा, रोनाल्डो की संपत्ति का दूसरा बड़ा स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस निवेश हैं।
नाइकी के साथ उनका दस साल का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें हर साल करीब 18 मिलियन यूएस डॉलर की आमदनी देता है।
इसके अलावा अरमानी (Armani) और कैस्ट्रोल (Castrol) जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स से साझेदारी के जरिए उनकी संपत्ति में लगभग 175 मिलियन यूएस डॉलर का इजाफा हुआ है। उनका खुद का CR7 ब्रांड होटल, फिटनेस जिम और फैशन सेक्टर में एक सफल बिजनेस एम्पायर बन चुका है।साथ ही, उनके पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज भी हैं, जिनमें लिस्बन के पास स्थित क्विंटा दा मरिन्हा गोल्फ रिसॉर्ट की 20 मिलियन यूरो की संपत्ति भी शामिल है।
मेसी के मुकाबले रोनाल्डो की बढ़त
लियोनेल मेसी और रोनाल्डो की प्रतिस्पर्धा मैदान से आगे बढ़कर अब कमाई के स्तर पर पहुंच गई है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने अब तक अपने करियर में करीब 600 मिलियन यूएस डॉलर प्री-टैक्स वेतन कमाया है। हालांकि, जब 2023 में मेसी ने इंटर मियामी जॉइन किया, तो उन्हें सालाना 20 मिलियन यूएस डॉलर वेतन मिला। इसके बावजूद, रोनाल्डो की कुल कमाई में एंडोर्समेंट्स और बिजनेस निवेशों का बड़ा योगदान है, जिसने उन्हें मेसी से कई गुना आगे कर दिया है।
सोशल मीडिया पर भी बादशाह रोनाल्डो
फुटबॉल और बिजनेस के अलावा, रोनाल्डो की सोशल मीडिया लोकप्रियता भी उनकी कमाई में अहम भूमिका निभाती है। उनके इंस्टाग्राम पर 660 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिससे वह दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उनकी यह विशाल डिजिटल पहुंच उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट्स और मार्केटिंग डील्स में अभूतपूर्व ताकत देती है, जिससे उनकी कुल संपत्ति लगातार बढ़ रही है।
सफलता की नई परिभाषा
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साबित कर दिया है कि फुटबॉल केवल मैदान पर जीतने का नाम नहीं, बल्कि दुनिया भर में प्रभाव और आर्थिक सफलता हासिल करने का भी माध्यम है। उनकी उपलब्धि यह दर्शाती है कि कड़ी मेहनत, रणनीतिक निवेश और वैश्विक ब्रांडिंग कैसे एक खिलाड़ी को अरबपतियों की सूची में पहुंचा सकती है।