Ind vs Pak: एशिया कप 2025 में फैंस का बदला रुख, आधे टिकट अब तक अनसोल्ड

जब भी क्रिकेट की दुनिया में इंडिया और पाकिस्तान का नाम आता है तो दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। पिछले कई दशकों से हर बार इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए दर्शकों में गजब का जोश और जुनून रहा है। टिकट ब्लैक में बिकते थे और स्टेडियम खचाखच भर जाता था। लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में हालात बिल्कुल उलट दिख रहे हैं।
इस बार भारतीय फैंस का गुस्सा टिकट खिड़की पर साफ दिख रहा है। दरअसल साल की शुरुआत में पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 26 मासूमों की जान ले ली थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे हो गए थे। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। भारतीय जनता उस वक्त चाहती थी कि भारत सरकार और बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट पूरी तरह से बंद कर दे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैच तय कर दिए गए। यही कारण है कि आज भारतीय फैंस ने इस बड़े मैच से मुंह मोड़ लिया है।
फैंस मानो यह मैसेज देना चाहते हैं कि उनके लिए देश पहले है क्रिकेट बाद में। यही वजह है कि जिस मैच के टिकट ब्लैक में मिलते थे उसी मैच के लिए खरीदार ढूंढने मुश्किल हो रहे हैं। यह बदलाव पहली बार देखने को मिल रहा है।
दूसरी बड़ी वजह पाकिस्तान टीम का कमजोर प्रदर्शन है। पिछले पांच व्हाइट बॉल मैचों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है। मुकाबले अब रोमांचक नहीं रहे और पाकिस्तान की टीम भारत को टक्कर देने में नाकाम रही है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी फैंस की नाराजगी साफ झलकती है। यही वजह है कि अब इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच उतना आकर्षण नहीं खींच पा रहा।
क्रिकेट का यह बदलता माहौल बताता है कि अब दर्शक सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि उसके पीछे के हालात और भावनाओं को भी तवज्जो देने लगे हैं। एशिया कप 2025 का यह मैच चाहे जितना बड़ा हो लेकिन इस बार फैंस का दिल इसमें नहीं दिख रहा।