Asia Cup 2025: भारत फिर उतरेगा खिताबी दौड़ में, देखें एशिया कप 2025 के सभी कप्तानों का रिकॉर्ड
.jpeg)
क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचने वाला है क्योंकि एशिया कप 2025 की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने जा रही है। नौ सितंबर से क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होगा और टी20 प्रारूप में एशियाई दिग्गज टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस बार आठ टीमें मैदान में उतरेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर बार की तरह इस बार भी भारत पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि वह मौजूदा चैंपियन के तौर पर मैदान में उतर रहा है और उसकी कोशिश होगी कि खिताब एक बार फिर अपने नाम करे।
भारत एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। उसने 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता है। इस बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार ने अब तक 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2598 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने भारत को 22 मुकाबलों में से 17 में जीत दिलाई है। उनका अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी इस बार भारत की सबसे बड़ी ताकत होगी।
पाकिस्तान की कप्तानी इस बार सलमान अली आगा करेंगे। उन्होंने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 465 रन और चार विकेट झटके हैं। कप्तानी रिकॉर्ड देखें तो आगा ने 22 मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है जिनमें से 12 में जीत मिली। हालांकि उनका प्रदर्शन अस्थिर रहा है लेकिन इस बार उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।
अफगानिस्तान की टीम की कमान राशिद खान संभालेंगे। वह दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में राशिद ने 167 विकेट झटके हैं और बल्लेबाजी में भी 514 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने अफगानिस्तान को 32 मैचों में से 19 में जीत दिलाई है। उनका अनुभव और ऑलराउंड प्रदर्शन विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है।
बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने 110 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2437 रन बनाए हैं और 14 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। उनकी अगुवाई में बांग्लादेश ने 19 में से 10 मैचों में जीत हासिल की है। श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका को दी गई है। उन्होंने अब तक 62 मैचों में 1264 रन बनाए और बतौर कप्तान 17 मुकाबलों में से सात में जीत दिलाई है। ओमान की तरफ से जतिंदर सिंह कप्तान होंगे जिन्होंने 64 टी20 मैचों में 1399 रन बनाए और उनके नेतृत्व में टीम ने 11 में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मोहम्मद वसीम हैं जिन्होंने 81 मैचों में 2878 रन बनाए और बतौर कप्तान 55 मैचों में टीम को 34 बार जीत दिलाई है।
इस तरह एशिया कप 2025 में सभी टीमों के कप्तान अपनी-अपनी रणनीति और प्रदर्शन के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। यह टूर्नामेंट सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि एशियाई देशों के बीच जुनून और गौरव की जंग है। खासकर भारत और पाकिस्तान का टकराव हर प्रशंसक के लिए किसी महोत्सव से कम नहीं होगा