अखिलेश यादव का बड़ा वादा: गरीब महिलाओं को सालाना 40,000 रुपए की मदद
नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए एक बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि यदि सपा की सरकार बनेगी तो गरीब महिलाओं को सालाना 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अखिलेश यादव ने इस घोषणा को महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से गरीबों, किसानों और महिलाओं के हितों को प्राथमिकता देती आई है। नई योजना के जरिए महिलाओं को सालभर में नियमित आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी, ताकि वे अपने परिवार में बेहतर योगदान दे सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सपा सरकार बनने पर ऐसी कई योजनाएं लागू की जाएँगी, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा और उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।
