लखनऊ में फर्जी IAS अधिकारी गिरफ्तार, विजिटिंग कार्ड और बत्ती से गांठ रहा था रौब

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को हिरासत में लिया है। आरोपी खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता फिर रहा था। लेकिन वजीरगंज थानाक्षेत्र में चेकिंग के दौरान उसकी साजिश बेनकाब हो गई।
लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने उसकी कार की जांच की, तो उसमें लाल और नीली बत्तियां देखी गईं, जो आम नागरिकों को रखने की अनुमति नहीं होती। इससे पुलिस को शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो युवक की सचाई सामने आ गई।
फर्जी अफसर की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से मऊ जिले के सराय लखंसी का निवासी है। फिलहाल वह लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ल्ड बिलगेडियर कोट में रह रहा था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सौरभ ने माना कि वह लंबे समय से खुद को आईएएस बताकर लोगों को भ्रमित कर रहा था।
वजीरगंज थाना पुलिस अब उससे यह जानकारी जुटा रही है कि उसने इस फर्जी पहचान का कहां-कहां और कैसे दुरुपयोग किया, और इस धोखाधड़ी के पीछे क्या उद्देश्य था।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में अगर और लोग भी इस जाल में फंसे हैं तो जल्द ही उनसे संपर्क किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।