आज से यूपी में हेलमेट नहीं, तो नहीं मिलेगा पेट्रोल, योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाया है। 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ विशेष अभियान शुरू होगा। इस दौरान पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं मिलेगा। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा और इसकी निगरानी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) करेगी।
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि यह पहल जनता के हित में है और इससे दोपहिया वाहनस्वामी हेलमेट लगाने की आदत विकसित करेंगे। उन्होंने तेल विपणन कंपनियों और पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग की अपील की। खाद्य एवं रसद विभाग पेट्रोल पंप स्तर पर समन्वय और निगरानी करेगा। वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जन-जागरूकता अभियान चलाएगा।
पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने भी सरकार के इस निर्णय में सहयोग का भरोसा दिया है। प्रशासन, उद्योग और नागरिकों की साझी भागीदारी से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु और गंभीर चोटों को कम करने के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में यह एक ठोस कदम माना जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !