मेरठ पुलिस ने गौकशी रोकने के लिए अभियान चलाया, 7 गिरफ्तार और 3 घायल
मेरठ। मेरठ पुलिस ने गौकशों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत विभिन्न थानों में तीन मुठभेड़ में पांच गौकशों को गोली लगी और घायल गौकशों सहित सात गौकश गिरफ्तार किए गए हैं। रात्रि को चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान के दौरान तीन थानों में पुलिस मुठभेड़ हुई है। पहली मुठभेड़ थाना टीपी नगर पुलिस के साथ गौकशों की हुई है। जिसमें मुठभेड़ के दौरान पांच वांछित गौकश अभियुक्त घायल,गिरफ्तार किए गए हैं। मुठभेड़ में तीन गौकशों के पैर में गोली लगी और वो घायल हुए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर, गौकशी के उपकरण, एक जिंदा बैल (काले रंग का, आवारा पशु) तथा एक बिना नंबर की काली स्कूटी बरामद।
रात करीब 2.50 बजे थाना टीपी नगर के मोहकमपुर पुलिया रेलवे लाईन के किनारे दौराने चौकी प्रभारी वेदव्यासपुरी गश्त पर थे। इस दौरान 7 से 8 संदिग्ध व्यक्ति एक पशु के साथ रेलवे लाईन के किनारे दिखाई दिये। पुलिस द्वारा जब उन्हें टोका गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। इस सूचना पर चौकी प्रभारी नई बस्ती चौकी और प्रभारी मण्डी को जरिये सूचित किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा तीनों ओर से घेरकर गौकशों को पकडने का प्रयास किया गया। आत्मरक्षार्थ एवं अभियुक्त गण कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी द्वारा एक राउंड फायर किया गया। जिससे अभियुक्त मुशरा उर्फ बावला पुत्र असगर निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर हाल पता सद्दीक नगर थाना लिसाड़ी गेट के दाहिने पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। तथा दो व्यक्ति स्कूटी से भागे जो असंतुलित होकर तेज रफ्तार से पुलिया से टकराये जिससे अभियुक्त अशरफ पुत्र मेहबान निवासी कायस्थ बड्डा थाना किठौर हाल पता पटेल गंज लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ व जावेद उर्फ बब्लू पुत्र जमीर अहमद निवासी इंचौली थाना इंचौली के दाहिने पैरों में गोली लगी और गंभीर चोटे आयी। तीनों घायल गौकशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। मौके से दो अन्य गौकश मेहरबान पुत्र अब्दुल गनी निवासी मनं- 46 उमर गार्डन थाना लिसाडी गेट, अल्लाउद्दीन पुत्र रज्जाक निवासी रसूलपुर थाना भावनपुर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पूछने पर बताया कि यह सभी लोग एक बैल की गौकशी कर उसका मांस बेचने के लिए आये थे और मौके से चार अभियुक्त छुट्टन पुत्र युसूफ निवासी अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ(वांछित), मो0 हासीम उर्फ सोनू पुत्र मेहरबान निवासी म0नं0- 46 उमर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट, सोनी कुरैसी पुत्र मेहरबान निवासी म0नं0- 46 उमर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट और जीशान पुत्र सलीम निवासी ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाड़ी गेट अंधेरा व खेतों का लाभ लेकर भाग गए।
वहीं दूसरी मुठभेड़ थाना सरूरपुर पुलिस की गौकश के साथ हुई। गौकशी के मुकदमे में फरार गौकश के पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से तमन्चा, कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार गौकश का नाम सबदर पुत्र असगर उम्र 25 वर्ष हाल निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर व स्थाई निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ जनपद मु0नगर है। तीसरी मुठभेड़ थाना मवाना पुलिस और गौकश के बीच हुई। जिसमें गौकश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल गौकश का नाम सादिक उर्फ अटल पुत्र अमीर अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना है। उसके कब्जे से तमन्चा, खोखा कारतूस और गौकशी के उपकरण व एक जिन्दा बछिया बरामद हुई है।
