मेरठ पुलिस ने 12 घंटे में मोबाइल लूट का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात का महज 12 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा […]
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात का महज 12 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
पीड़ित इमरान पुत्र रसीद, निवासी ढलाई वाली गली, लिसाड़ी गेट, मेरठ ने थाना ब्रह्मपुरी में तहरीर दी थी कि वह रात करीब 2:30 बजे अंजुम पैलेस से घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत में बताया गया कि बाइक पर पीछे बैठा युवक काले रंग का नेकर और गुलाबी टी-शर्ट पहने था।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बच्चा पार्क, सेक्टर-02 ब्रह्मपुरी के पास देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फतेह पुत्र लियाकत (निवासी गली नंबर-5, 100 फुटा रोड, टावर के पास, जिलानी गार्डन, थाना लोहियानगर, मेरठ) और शहजाद उर्फ महाकाल पुत्र सलीम (निवासी गली नंबर-3, 100 फुटा रोड, टावर के पास, जिलानी गार्डन, थाना लोहियानगर) के रूप में हुई है।
मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
पुलिस ने उनके पास से छीना गया मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !