गन्ने की फसल पर फॉल आर्मीवर्म के प्रकोप की अफवाह निराधार- आयुक्त गन्ना

मेरठ। उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल पर फॉल आर्मीवर्म (Fall Armyworm) नामक विदेशी कीट के प्रकोप को लेकर फैलाई गई अफवाह को गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस संबंध में एक समाचार चैनल "किसान तक" द्वारा प्रसारित किया गया समाचार जिसमें यह दावा किया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल पर विदेशी कीट का हमला हुआ है, तथ्यहीन और गलत सूचना पर आधारित है।
वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गन्ने की फसल में केवल चोटी बेधक, जड़ बेधक और सफेद मक्खी जैसे सामान्य कीटों का प्रभाव है, जिनका ड्रोन तकनीक से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर कुशलतापूर्वक नियंत्रण किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चैनल द्वारा दिखाई गई कीट की तस्वीर, जिसे फॉल आर्मीवर्म बताया गया है, वह वास्तव में चोटी बेधक कीट का नवजात लार्वा है, ना कि फॉल आर्मीवर्म।
अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी की पुष्टि विभागीय अधिकारियों या कृषि वैज्ञानिकों से अवश्य करें। साथ ही, किसान तक चैनल को इस भ्रामक खबर को हटाने और इस संबंध में प्रकाशक जेपी सिंह को औपचारिक पत्र भी प्रेषित किया गया है।