मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मेरठ के दबथुवा गांव के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान सरधना निवासी सोनू और सनी के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवकों रोहित और पवन की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल कैलाशी अस्पताल पहुंचाया। सोनू और सनी की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
वहीं, रोहित और पवन को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक सोनू, मोहल्ला बूढ़ाबाबू निवासी राजबीर का बेटा था, जबकि सनी, मोहल्ला जोगियान निवासी बुद्धप्रकाश का पुत्र था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।