सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने शनिधाम मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से हजारों की नगदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई को वादी मन्दिर सेवक रामकुमार पुण्डीर पुत्र सुरेश कुमार पुण्डीर निवासी पूनम क्लीनिक देवबंद रोड नानौता ने अज्ञात चोर के खिलाफ शनि धाम मन्दिर की दीवार तोड़कर मन्दिर से दान पात्र व वाईफाई राउटर चोरी कर ले जाने के संबन्ध थाना नानौता मामला पंजीकृत किया गया था। श्री कुमार ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अनुज कुमार, आकाश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रुहाड़ा पुलिया पानी की टंकी के पास से दो शातिर चोरों हिमांशु पुत्र कमल कुमार व अरुण पुत्र अनिल कुमार निवासीगण ग्राम पाण्डोखेड़ी थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 9570 रुपये की नगदी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने दोनों आरोपियो का चालान काटकर जेल भेज दिया।