Amroha News: अमरोहा के गजरौला में चार महीने पहले सिंचाई विभाग के ठेकेदार देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव और उनके ड्राइवर इंद्रपाल सैनी की संदिग्ध मौत का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। दोनों का शव 29 मई की सुबह एक बंद घर में मिला था। पुलिस इस मामले को दम घुटने से मौत मान रही है, जबकि पीड़ित परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है।
जांच में उठे सवाल
मामले की जांच क्राइम इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह कर रहे हैं। ठेकेदार के पिता, रिटायर्ड शिक्षक अतरपाल सिंह और बहन हेमलता को बयान दर्ज करने के लिए सीओ ऑफिस बुलाया गया था। परिजनों का आरोप है कि क्राइम इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्रता की। इस दौरान बहन हेमलता बेहोश हो गईं, जिससे परिवार और अधिक नाराज हो गया।
गजरौला थाने पर विरोध प्रदर्शन
नाराज परिजन और समाज के लोग गजरौला थाने पहुंचे। उन्होंने क्राइम इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और जांच दूसरे अधिकारी को सौंपने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में जिला जाटव महासभा के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
थाना प्रशासन की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।