मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी: मिर्जापुर की बिरहा गायिका सरोज सरगम और पति गिरफ्तार, हिंदू समाज में आक्रोश

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शारदीय नवरात्रि के दौरान हिंदू देवी मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बिरहा गायिका सरोज सरगम और उनके पति राम मिलन बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने हिंदू संगठनों और समाज में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है। इसके अलावा, आरोपी दंपति पर वन विभाग की लगभग 15 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है, जिसे प्रशासन ने मुक्त करा लिया।
सरोज सरगम, जो मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा (या खचहा) गांव की रहने वाली हैं, ने अपने यूट्यूब चैनल 'Saroj Sargam Mirzapur' पर मां दुर्गा और भगवान शिव जैसे हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाने और वीडियो अपलोड किए थे। इन वीडियो में गालियों और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया, खासकर एक बिरहा गाने में महिषासुर का जिक्र करते हुए मां दुर्गा पर भद्दी टिप्पणियां की गईं। चैनल पर थंबनेल में भी देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द लिखे नजर आ रहे थे।
19 सितंबर को चौकी प्रभारी पटेहरा उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय ने सोशल मीडिया सेल की सूचना पर सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जांच में पता चला कि वीडियो का निर्माण और निर्देशन उनके पति राम मिलन बिंद ही करते थे। गिरफ्तारी के बाद चैनल के सभी 40 वीडियो हटा दिए गए हैं, और 64 हजार सब्सक्राइबर्स वाले इस चैनल पर अब कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है।
सरकारी जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सरोज सरगम और उनके पति ने वन विभाग की लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। मंगलवार को जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गांव में पहुंचकर जमीन की पैमाइश की और कब्जा मुक्त करा लिया। इस मामले में राजस्व और वन विभाग अलग से कार्रवाई करेगा। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपी दंपति को मड़िहान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, और साइबर व सर्विलांस टीम जांच में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर उबला आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया पर सरोज के विवादित वीडियो तेजी से वायरल हो रहे थे, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। कई हिंदू संगठनों ने कहा कि यह हिंदू आस्था पर सीधी चोट है। जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने इसे 'समाज में जहर घोलने' वाला कृत्य बताते हुए कहा, "यह सनातन धर्म पर कुठाराघात है। मोदी-योगी सरकार सर्वजन हिताय की भावना से काम कर रही है, लेकिन इस महिला ने खुद को कलाकार बताकर धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार किया।" उन्होंने जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजने की मांग की।
साधक मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने सरोज को 'लोक गायिका नहीं, मानव पिशाचिनी' करार दिया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी #SarojSargam और #MirzapurPolice जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जहां यूजर्स गिरफ्तारी की सराहना कर रहे हैं।
कौन हैं सरोज सरगम?
सरोज सरगम मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के उपरदहा गांव की रहने वाली हैं, लेकिन मिर्जापुर में रहती हैं। वह बिरहा गाने के लिए जानी जाती हैं और पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर सक्रिय थीं। उनके चैनल पर 64 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। जांच में पता चला कि उनके खिलाफ मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की चेतावनी: शांति व्यवस्था बरकरार रखें
एसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, और दोष सिद्ध होने पर सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली ऐसी घटनाओं से बचें, वरना कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कंटेंट के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया है।