रिश्वत विवाद में फंसे JE भानुप्रताप को हाईकोर्ट से मिली राहत, अमरोहा में हुई बहाली- Amroha News

Amroha News: अमरोहा विनियमित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर भानुप्रताप सिंह को हाल ही में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। फरवरी में एंटी करप्शन टीम ने उन्हें और उनके सहयोगी को 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने उन्हें निलंबित कर मेरठ कार्यालय से संबद्ध कर दिया था।
निलंबन आदेश निरस्त, तैनाती अमरोहा में
कार्य प्रभावित, जेई की कमी के कारण लंबी सूची
भानुप्रताप के निलंबन के दौरान बिजनौर के जेई श्याम बाबू को अमरोहा में भेजा गया था। जून महीने में उनका संबद्धीकरण समाप्त हो गया था। इससे विनियमित क्षेत्र में कार्य प्रभावित हुआ और नक्शा पास करने के लिए लंबी आवेदनों की सूची जमा हो गई थी।
ज्वाइनिंग आदेश जारी, कामकाज फिर से शुरू
डीएम के पत्र पर मंडलायुक्त ने एमडीए के एक अन्य जेई का संबद्धीकरण किया था। सदर एसडीएम शशि भूषण पाठक ने बताया कि भानुप्रताप के बहाली और ज्वाइनिंग के आदेश विभाग से मिल गए हैं। प्रार्थना पत्र मिलने पर उन्हें ज्वाइन कराया जाएगा, जिससे अमरोहा विनियमित क्षेत्र में कामकाज फिर से सुचारू रूप से चल सकेगा।