मुरादाबाद में तालाब बना मौत का जाल: पेड़ से छलांग लगाने के बाद डूबे दो किशोर, गांव में पसरा मातम
.jpeg)
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के लोधीपुर जवाहर नगर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बारिश के दौरान तालाब में नहाने गए दो किशोर डूब गए। उनकी पहचान जितेंद्र प्रजापति (17) और अंकुश प्रजापति (17) के रूप में हुई है। दोनों छात्र सिविल लाइन स्थित महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज में पढ़ते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के कई युवक तालाब किनारे पेड़ पर चढ़कर छलांग लगा रहे थे। इसी दौरान जितेंद्र और अंकुश भी पेड़ से कूदे, लेकिन वे सीधे तालाब के गहरे गड्ढे में जा धंसे और देखते ही देखते पानी में गायब हो गए। साथी युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, मगर असफल रहे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय ग्रामीणों और युवकों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मझोला प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में शोक और परिवारों में कोहराम
दोनों किशोरों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर तालाब के आसपास सुरक्षा इंतजाम होते, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था। उन्होंने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
प्रशासन की अपील
एसपी सिटी रण विजय सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को तालाब या गहरे पानी वाले इलाकों में न जाने दें। साथ ही पुलिस प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।