प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगा नगर जोन में स्थित मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता, बहन और 14 साल की भांजी की हत्या परिवार के बड़े बेटे मुकेश पटेल ने की।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 11 बजे से तीनों लापता थे। पारिवारिक संपत्ति के विवाद और छोटे भाई मुकुंद के पक्ष में पिता की संपत्ति हस्तांतरण के कारण नाराज मुकेश ने पहले अपने छोटे भाई मुकुंद को गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद मुकेश ने पिता राम सिंह (55 वर्ष), बहन साधना देवी (21 वर्ष) और भांजी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी और लाश कुंए में फेंक दी।
हत्या की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई और दो दिन की तलाश के बाद आरोपी मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुकेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीनों की लाश कुंए से बरामद कर ली है।
पुलिस ने मुकेश पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।