प्रयागराज में सड़क हादसे में पान विक्रेता की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कैंट थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के समीप शनिवार रात किसी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पान विक्रेता की मौत हो गई। हालांकि पुलिस टीम ने जान बचाने की कोशिश में उपचार के लिए अस्पताल ले गई थी। परिवार वालों का कहना है कि दुकान से […]
प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कैंट थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के समीप शनिवार रात किसी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पान विक्रेता की मौत हो गई। हालांकि पुलिस टीम ने जान बचाने की कोशिश में उपचार के लिए अस्पताल ले गई थी। परिवार वालों का कहना है कि दुकान से घर लौटते समय यह हादसा हुआ है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर नेवादा गांव निवासी शिवकुमार दुबे 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शारदा दुबे सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक पान मसाला की दुकान से शनिवार की रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
रास्ते में सर्किट हाउस के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरुपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !