साइबर फ्रॉड से सावधान रहें, किसी के लालच में न आएं: राजेश कुमार
सहारनपुर। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने साइबर फ्रॉड के प्रति सचेत करते हुए आगाह किया कि किसी भी अजनबी व्यक्ति द्वारा की गई कॉल या भेजे गये लिंक तथा ऐप से किसी भी प्रकार के लालच एवं दबाव में ना आये और समस्या आने पर तुरंत हेल्पलाइन नम्बरों से मदद लें, ताकि होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकें।
राजेश कुमार आज यहां रेलवे पेंशनर्स समाज के संस्था कार्यालय पर ‘बैंकिंग प्रोडक्ट एवं साइबर फ्रॉड’ विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पेंशनर्स को बैंक सुविधा, ऋण योजना एवं जीवन बीमा कवर के बारे में जानकारी दी तथा उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं म्यूच्यूल फण्ड आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे अपने खाते में नॉमिनी का नाम आवश्य लिखवा दे अब वह अपने खाते में चार को नामित कर सकते हैं तथा अपने खाते से आधार एवं पेन कार्ड लिंक करा दे।उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपना ‘जीवन प्रमाण पत्र’ 30 नवम्बर 2025 तक बैंक की सम्बंधित शाखा में अवश्य जमा करा दे, जिससे उनको नियमित पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के विषय में भी जानकारी दी।
संस्थापक आरसी शर्मा ने सरकार द्वारा आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भारत पेंशनर्स समाज का 70वां वार्षिक अधिवेशन 08 नवंबर को अंबाला में आयोजित होने जा रहा है, उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर्स को सम्मिलित होने का आह्वान किया।
महामंत्री एनएस चौहान ने बताया कि रेलवे पेंशन अदालत 15 दिसंबर को अंबाला मंडल कार्यालय पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए पेंशनर्स अपने केस 31 अक्टूबर तक संस्था के माध्यम से या स्वयं भेज सकते हैं। मंत्री देवेंद्र कुमार ने पेंशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कराए। अध्यक्षता जेएन शर्मा एवं संचालन अमरनाथ त्यागी ने किया।
इस अवसर पर आरके धीगड़ा, हरीश कुमार, अजय शर्मा, जेपी शर्मा, मूलचंद रॉगड़ा, विनोद त्यागी, अमरनाथ, इकबाल अजीम, वीके शर्मा, श्रीकृष्ण आर्य, इंद्रजीत कुमार, उषा शर्मा आदि मौजूद रहे।
