सहारनपुर। थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के माल समेत हजारों रूपये की नगदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 9 नवम्बर को वादी सुमित महाजन की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी की सहलज दिव्या के पर्स से 10,000 रुपये चोरी कर लेने जाने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों रीना पत्नि आकाश निवासी अनोखी होटल के पास मौहल्ला शान्ति नगर थाना सेवर जनपद भरतपुर राजस्थान व प्रिया पुत्री धर्मवीर निवासी अनोखी होटल के पास मौहल्ला शान्तिनगर थाना सेवर जिला भरतपुर राजस्थान को जीपीओ तिराहे के निकट टीटू कालोनी जाने वाले रास्ते के पास पार्क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10,000 रुपये तथा अन्य जगहो पर चोरी किये गये 6570 रुपये व 04 बिछुए व एक सिक्का बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह दोंनो राजस्थान की रहने वाली है तथा वह रिक्शा मे बैठी अकेली महिलाओ को देखकर उनके पर्स मे जो भी पैसे होते है। उन्हें चोरी कर लेते है।