सहारनपुरमें सरसावा पुलिस ने चोरी का खुलासा कर तीन नकबजन आरोपियों को तमंचा व नकदी सहित किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 नकबजन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये 17,000 रूपये नकद, सात सिक्के व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सरसावा प्रभारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 5 अक्टूबर को वादी कर्मवीर पुत्र भोपाल सिह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी के घर मे घुसकर नकदी व चाँदी के सिक्के चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री कुमार ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक बन्टी सिंह, रामप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी घटना में संलिप्त तीन वांछित नकबजन आरोपियों अजीत पुत्र सुरेशपाल, सचिन उर्फ बत्ती पुत्र ओम सिंह व राहुल उर्फ फैनी पुत्र ओम सिंह निवासीगण ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा को काजीपुरा/नन्वाखेड़ी चौराहा बिडवी रोड नहर पटरी काजीपुरा वाले रास्ते पर बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 हजार रूपये की नगदी, सात सिक्के व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिये। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
