सहारनपुर। नगर निगम के सैक्टर 10 के अंतर्गत आने वाले काजीपुरा के क्षेत्रवासियों ने नवादा रोड पर निर्माणाधीन नाले के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की।
नगर निगम के सैक्टर 10 के क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नवादा रोड़ पर नाले के पानी की निकास की कोई उचित व्यवस्था नही है। उन्होंने बताया कि नाले में चुनाभट्टी समेत कई मौहल्लो का पानी आता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण काजीपुरा कब्रिस्तान तक ही कराया गया है। उन्हांेने बताया कि पूर्व में नाले का पानी गत वर्षों से गोल्डन सिटी कॉलोनी के एक प्लॉट से होकर कालोनी के अन्य प्लॉटो एवं समीप की भूमि में जमा हो रहा था। वर्तमान में गोल्डन सिटी कॉलोनी के जिस प्लॉट से होते हुए पानी बह रहा था, उस प्लॉट के स्वामी द्वारा नींव भर पानी को बंद कर दिया गया है।
जिसके कारण अब पानी सीधा नवादा रोड मार्ग पर भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। उनका कहना था कि इस मार्ग पर स्थित सनसाईन इण्टर कॉलेज के विद्यार्थीयों को स्कूल पहुंचने में अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और जलभराव के कारण इस मार्ग पर स्थित विभिन्न कॉलोनी व गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालो में पदम सिंह, चन्द्रपाल, सतीश, सुंदरलाल, रमेश कुमार, जगपाल, अशोक, अमित, शहजाद समेत कई लोग शामिल रहे।