सहारनपुर में नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास पर नगरायुक्त ने पार्षदों संग की बैठक

सहारनपुर। नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास के सम्बंध में सम्बंधित पार्षदों के साथ आज नगरायुक्त शिपू गिरि ने विचार विमर्श किया और सुझाव लिए। उन्होंने पार्षदों के सुझावों पर उक्त 32 गांवों से सम्बंधित श्मशान व कब्रिस्तान आदि की मरम्मत व चारदीवारी आदि को प्राथमिकता के साथ कराने का भरोसा पार्षदों को दिया।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम में शामिल 32 गांवों के पार्षदों से गांवों के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य कराया जायेगा, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि गांव क्षेत्र में अवैध रुप से काटी गयी कॉलोनियों में कोई विकास कार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उक्त 32 गांव क्षेत्रों में कार्य के सम्बद्ध में एसडीए से जांच करायी जायेगी, यदि अवैध कॉलोनी से सम्बंधित कोई प्रस्ताव होगा तो उस पर कार्य नहीं कराया जायेगा।
इससे पूर्व पार्षद चौधरी वीरसैन सिद्धू ने 32 गांवों से सम्बंधित श्मशानों की चारदीवारी तथा उनके सम्पर्क मार्ग ठीक कराने की मांग की। मंसूर बदर ने अंबाला रोड स्थित डबनीवाला कब्रिस्तान का सम्पर्क मार्ग ठीक कराने तथा उसकी चारदीवारी बनवाने की मांग करते हुए कहा कि चारदीवारी न होने से लोग कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे कर रहे हैं। पार्षद समीर अहमद ने ग्राम खतरीवाला श्मशानघाट की चारदीवारी कराने की मांग की। पार्षद सुनील पंवार ने शौचालयों की मरम्मत और उनका रखरखाव ठीक कराने की ओर ध्यान दिलाया। कुछ पार्षदों ने गांवों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था एवं कूड़ा उठान में और अधिक सक्रियता लानेे पर भी जोर दिया। नगरायुक्त ने पार्षदों की मांग पर निर्माण सम्बंधी कार्य प्राथमिकता के साथ कराने का भी आश्वासन दिया।
बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, निगम के पशु कल्याण एवं चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा तथा उक्त पार्षदों के अलावा पार्षद मोहर सिंह, वीरेन्द्र उपाध्याय, स्वराज सिंह, सोपिनपाल, विनोद सैनी, अनिल गर्ग, संदीप के अलावा पार्षद प्रतिनिधि परविंद्र तोमर, अनिल शर्मा, जावेद अहमद आदि शामिल रहे।