सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने चैकिंग व गश्त के दौरान बिना नम्बर प्लेट लगाये खनन परिवहन करते 10 वाहनों के विरूद्ध चालान काटे गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अवैध खनन, अवैध खनन सामग्री के परिवहन तथा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव, चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक अंकित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग एवं गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों पर बिना नम्बर प्लेट लगाये खनन सामग्री का परिवहन करते हुए 10 डम्पर व ट्रक वाहनों को पकड़कर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि इस कार्यवाही का उद्देश्य जनपद में अवैध खनन एवं बिना पंजीकृत अथवा फर्जी नम्बर प्लेट लगे वाहनों द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर रूप से चलाया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार का अवैध खनन या अवैध परिवहन जनपद सहारनपुर में न हो सके।