सहारनपुर: नकुड़ पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा, तीन बाल अपचारी पकड़े, नौ बाइक बरामद
सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया है। जिनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की नौ बाईके बरामद हुयी है।
थाना नकुड़ प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 26 अक्टूबर को वादी अंकुर कुमार पुत्र छोटा सिंह निवासी ग्राम नठौड़ी थाना नकुड़ ने बाईक चोरी होने, विगत् 30 नवम्बर को वादी आशीष कुमार पुत्र महेंन्द्र सिंह निवासी भुरनी खतीरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार ने बाईक चोरी होने तथा विगत् 3 दिसम्बर को वादी अमीर अहमद पुत्र श्री नजीर अहमद निवासी ग्राम इस्लाम नगर थाना रामपुर मनिहारान ने अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना नकुड़ पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक शिवम चौधरी व संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीडीएम हाई स्कूल के पास से गश्त व चैकिंग के दौरान 03 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। जिनके कब्जे से चोरी की 02 बाईक बरामद हुईं तथा उनकी निशानदेही पर नया गांव रोड पर बन्द पडे़ पैट्रोल पम्प से 07 अन्य चोरी की बाईके बरामद की गयी। श्री कुमार ने बताया कि बरामद बाईको में से 03 बाईक थाना नकुड पर पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित हैं। उन्होंने बताया कि शेष बरामद 06 बाईके भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी थी, जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है। बाल अपचारियों के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
