सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर मात्र 30 घंटे में छिनैती की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गयी हजारों रूपये की नगदी व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 6 जनवरी को वादिया श्रीमती दीपा सैनी पत्नी अमित सैनी निवासी मिर्जापुर पीकी थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा म्हाडी के समीप स्थित एसके पैलेस के पास से वादिया के हाथ से 17000 रुपये छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर व उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान सूमली रोड निर्माणाधीन बाईपास से दो वांछित आरोपियों सचिन उर्फ सूखा पुत्र सतीश सैनी व गौरव उर्फ टीपू पुत्र रामफल सैनी निवासीगण रवासोली थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गयी 17 हजार रूपये की नगदी व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।