मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस लॉन्च: जानें पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड वेरिएंट का असली माइलेज

अगर आप नई SUV खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मारुति सुज़ुकी ने अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी Victoris (विक्टोरिस) लॉन्च कर दी है। भारत में जब भी कोई गाड़ी खरीदी जाती है तो सबसे पहले ग्राहक एक ही सवाल पूछते हैं इसका माइलेज कितना है
मारुति ने इस SUV को तीन दमदार इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है – पेट्रोल, CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड। यही वजह है कि यह हर तरह के ड्राइवर्स के लिए परफेक्ट चॉइस बन सकती है।
अगर आप 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन चुनते हैं तो यह मैनुअल गियरबॉक्स में करीब 21.18 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 21.06 kmpl का माइलेज देती है। वहीं जो लोग एडवेंचर पसंद करते हैं उनके लिए ऑलग्रिप 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट भी है, जो लगभग 19.07 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करता है।
जो ग्राहक कम खर्च और ज्यादा बचत चाहते हैं, उनके लिए मारुति ने S-CNG वेरिएंट पेश किया है। खास बात यह है कि इसमें सेगमेंट-फर्स्ट अंडरबॉडी CNG टैंक दिया गया है जिससे बूट स्पेस पर कोई असर नहीं पड़ता। इसका माइलेज है 27.02 km/kg, जो अपने सेगमेंट में सबसे खास बनाता है।
अब बात करें इस SUV के सबसे पावरफुल और किफायती मॉडल की – स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड। इसमें E-CVT गियरबॉक्स दिया गया है और यह वेरिएंट आपको 28.65 kmpl तक का जबरदस्त माइलेज देता है। यही वजह है कि विक्टोरिस भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली फुल-साइज़ हाइब्रिड SUV में शामिल हो चुकी है।
यानि चाहे आप पेट्रोल लें, CNG चुनें या फिर हाइब्रिड पर जाएं, Victoris हर ड्राइवर के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन ऑफर करती है – पावर भी और बचत भी। यही कारण है कि इस SUV को मार्केट में ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है