मुजफ्फरनगर में पशु तस्करों पर पुलिस का सबसे बड़ा प्रहार, 90 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, जब्ती की तैयारी
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) न्यूज़। जनपद में संगठित अपराध और पशु तस्करी के खिलाफ एसएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में चल रहे अभियान को आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब बुढ़ाना पुलिस ने तीन कुख्यात पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 90 करोड़ रुपये की संपत्ति को चिन्हित कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने संपत्ति जब्ती की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।
जेल से छूटते ही फिर शुरू किया तस्करी का धंधा पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि चिन्हित तस्करों में से एक आरोपी लगभग एक वर्ष तक जेल में बंद रहने के बाद बाहर आया और दोबारा इसी अवैध कारोबार में सक्रिय हो गया। इसी आधार पर पुलिस ने उसकी आय के स्रोतों की गहराई से पड़ताल की। चिन्हित की गई संपत्तियों में कीमती आवासीय मकान, कृषि भूमि, प्लॉट, लग्जरी वाहन और बैंक खातों में जमा मोटी धनराशि शामिल है।
डीएम की मुहर लगते ही शुरू होगी कुर्की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को भेज दी गई है। डीएम की अनुमति मिलते ही इन संपत्तियों को कुर्क (जब्त) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में पशु तस्करों और संगठित अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनकी आर्थिक कमर तोड़कर कानून का इकबाल बुलंद किया जाएगा।
