मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती का अंतिम चरण, क्लर्क और स्टोर कीपर पदों के लिए आज होगी शारीरिक परीक्षा

मुजफ्फरनगर। भारतीय थल सेना की अग्निपथ योजना के तहत आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में 22 अगस्त से शुरू हुई यह भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त होगी।
कर्नल सत्यजीत बेबले (भर्ती निदेशक, एआरओ मेरठ) ने जानकारी दी कि –
-
तकनीकी पदों के लिए अभ्यर्थी बागपत, बिजनौर, मेरठ और मुरादाबाद से आए।
-
ट्रेडमैन (8वीं पास) के लिए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और अमरोहा के अभ्यर्थियों को बुलाया गया।
-
ट्रेडमैन (10वीं पास) के लिए रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर से युवाओं ने भाग लिया।
लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को इस शारीरिक परीक्षा में बुलाया गया था। अब शुक्रवार को भर्ती का अंतिम चरण आयोजित होगा, जिसमें अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर पदों के लिए 1073 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा देंगे। गुरुवार दोपहर से ही सभी जिलों से चयनित उम्मीदवार मुजफ्फरनगर स्टेडियम पहुंचने लगे थे।
इस परीक्षा के बाद सभी सफल उम्मीदवारों को अगले चरण – मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले युवाओं का भारतीय सेना में चयन होगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !