शामली: गठवाला खाप ने आतंकवाद का पुतला दहन किया, दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को सार्वजनिक सजा देने की मांग
शामली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट में करीब एक दर्जन लोगों की मौत से जहा पूरा देश गुस्से में है।वही शामली गठवाला खाप में भी उक्त घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है।जहा गठवाला खाप के चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया।इस दौरान गठवाला खाप अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने यह ब्लास्ट किया है ऐसे लोग इंसानियत के दुश्मन है और ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए।
शहर कोतवाली के मुख्य गेट का है।जहां जिले की गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक के नेतृत्व में खाप के दर्जनों लोग हाथों में आतंकवाद का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे।जहा उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और कोतवाली के गेट पर ही आतंकवाद के पुतले को दहन किया। इस दौरान गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने बतायआ कि दिल्ली में ये जो ब्लास्ट हुआ है यह अपने आप में एक हृदय विदारक घटना है। हमारे एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।जिनका कोई कसूर नहीं था।
यह पुतला हमने सरकार से अपना विरोध प्रकट करने के लिए दहन किया है।सरकार को ऐसे लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए जो भविष्य में कोई इस तरह की घटना करने की सोच भी न सके।उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट की घटना पूर्ण रूप से खुफिया एजेंसियों का बड़ा फेलियर है।सरकार को चाहिए कि अपनी खुफिया एजेंसीयो को दुरुस्त करे।जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न होने पाए और जिन लोगों ने दिल्ली ब्लास्ट जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया है सरकार को ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर लाकर पब्लिक के सामने सरेआम गोली मार देनी चाहिए।इस दौरान गठवाला खाप के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
