कैपिटल मार्केट में हड़कंप: टैरिफ घोषणा से पहले बिटकॉइन शॉर्ट, ट्रंप के बेटे बैरन के नाम पर उठे सवाल

Crypto Scandal: 10 अक्तूबर को अमेरिका में उस समय सबकी निगाहें क्रिप्टो एक्सचेंजों पर टिक गईं जब चीन पर 100% टैरिफ लगाने से कुछ घंटे पहले ही एक रहस्यमयी ट्रेडर ने लाखों डॉलर मूल्य का बिटकॉइन शॉर्ट कर दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद बिटकॉइन की कीमतें अचानक लुढ़क गईं और जिसने यह दांव खेला, उसे कथित तौर पर 16 से 20 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ। अब इस पूरे विवाद में ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप का नाम सामने आने से राजनीतिक और आर्थिक हलकों में भूचाल है।
बैरन ट्रंप के नाम ने बढ़ाई हलचल

टैरिफ के झटके से हिला वैश्विक क्रिप्टो बाजार
ट्रंप द्वारा चीन पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणा से क्रिप्टो बाजार में एक ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन 1,25,000 डॉलर से गिरकर 1,05,000 डॉलर पर आ गया। एक्सआरपी की कीमत में 22.85%, इथेरियम में 5.8% और बिनेंस कॉइन में 6.6% की गिरावट देखने को मिली। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनग्लास के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ 24 घंटों में 16 लाख ट्रेडर्स ने अपनी पोजीशन बेच दी, जिससे 7 अरब डॉलर की भारी सफाई हुई। क्रिप्टो विशेषज्ञों का कहना है कि यह हालिया समय की सबसे बड़ी अचानक गिरावटों में से एक थी।
रहस्यमयी मौत से बढ़ी साजिश की परतें
टैरिफ संकट और क्रिप्टो बाजार की इस उथल-पुथल के बीच यूक्रेन से एक चौंकाने वाली खबर आई। क्रिप्टो इन्वेस्टर और ब्लॉगर कोस्त्या कुडो, जिन्हें ऑनलाइन दुनिया में कॉन्स्टेंटिन गैलिश नाम से जाना जाता था, कीव के ओबोलोन जिले में अपनी लेम्बोर्गिनी के अंदर मृत मिले। यह घटना क्रिप्टो बाजार गिरने के महज एक दिन बाद हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गैलिश की मौत की जांच तेज़ी से जारी है, हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टों में इसे आत्महत्या बताया गया है। उनके टेलीग्राम चैनल पर भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि अधिकारी पूरी गहराई से मामले की छानबीन कर रहे हैं।
पारदर्शिता पर सवाल, क्रिप्टो पर विश्वास में दरार
बैरन ट्रंप से जुड़ी अटकलों और क्रिप्टो बाजार में आई इस अस्थिरता ने वैश्विक निवेशकों में चिंता की लहर दौड़ा दी है। पारदर्शिता की कमी और नीतिगत फैसलों के लीक होने की आशंका ने एक बार फिर क्रिप्टो रेगुलेशन पर बहस छेड़ दी है। अब निगाहें अमेरिकी जांच एजेंसियों पर हैं जो इस कथित "इनसाइड ट्रेडिंग" प्रकरण की जांच शुरू कर सकती हैं।