भू राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी से सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, भारत में भी निवेशक हुए सक्रिय

Gold Price August 2025: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगस्त 2025 सोने के लिए बेहद अहम महीना साबित हुआ। सोने की कीमत 3,429 डॉलर प्रति तोला तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 31% से ज्यादा की बढ़त को दर्शाती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में सोने की मासिक बढ़त 3.9% दर्ज की गई।
भू-राजनीतिक तनाव से बढ़ी मांग
गोल्ड ईटीएफ में पश्चिमी देशों का दबदबा
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट बताती है कि अगस्त 2025 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का बड़ा हिस्सा पश्चिमी फंड्स से आया। वहीं, चीन में CS1300 स्टॉक इंडेक्स में 10% तेजी के कारण निवेशक गोल्ड से दूर रहे। हालांकि भारत में सोने में निवेश अगस्त में बढ़ा और निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है।
भारत में सोना पार पहुंचा 1 लाख रुपये प्रति तोला
भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत अगस्त 2025 में ₹1,01,967 प्रति तोला रही, जो महीने भर में करीब 4% की वृद्धि दर्शाती है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने में कुल 34.3% की बढ़त दर्ज हुई है। इस तेजी ने भारत को कई प्रतिद्वंदी देशों से आगे कर दिया है।
विशेषज्ञों की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कमी और सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने को मजबूती दी। भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने को सुरक्षित विकल्प मानकर निवेशक इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।