सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी 1,30,000 रुपये प्रति किलो, सोना भी ऑल-टाइम हाई पर

Gold Silver Price: शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोना 572 रुपये की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर के करीब 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक रुख के कारण कीमती धातु ने निवेशकों को आकर्षित किया।
चांदी का सर्वकालिक उच्च स्तर
एमसीएक्स में सोने और चांदी का कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 572 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत भी 593 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,10,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी वायदा 1,668 रुपये या 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
अमेरिकी मौद्रिक नीति का असर
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिकी मौद्रिक नीति में ढील और संभावित ब्याज दर कटौती ने सोने की कीमतों को मजबूती दी। अमेरिकी मुद्रास्फीति स्थिर रहने और बेरोजगारी उच्च स्तर पर रहने के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है।
वैश्विक अनिश्चितताओं का प्रभाव
कलंत्री ने बताया कि रूस से कच्चे तेल की खरीद और पश्चिम एशिया एवं यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष जैसी वैश्विक अनिश्चितताओं ने सोने और चांदी की कीमतों को और ऊपर धकेला। निवेशक सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़ोतरी कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 20.40 डॉलर या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 3,694 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, चांदी वायदा 1.52 प्रतिशत बढ़कर 42.79 डॉलर प्रति औंस के 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स में बढ़ती मांग
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने बताया कि सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स में मजबूत औद्योगिक मांग के कारण भौतिक चांदी की आपूर्ति सीमित रही। इस वजह से वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंची हैं।