गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव 2025: ब्रह्मदेव त्यागी अध्यक्ष, खुशनुमा परवीन कोषाध्यक्ष बने
गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम देर रात घोषित किए गए। जिले के करीब तीन हजार अधिवक्ताओं ने सक्रियता के साथ मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। मतगणना के दौरान बार परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और पूरे समय उत्साह का माहौल बना रहा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आदेश कुमार गर्ग और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार पवार ने जीत हासिल की। इन पदों पर चुने गए प्रतिनिधियों से अधिवक्ताओं को बेहतर समन्वय और कामकाज में तेजी की उम्मीद है।
सह सचिव प्रशासन पद पर सुनील कुमार और सह सचिव पुस्तकालय पद पर अमित कुमार पाल विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर खुशनुमा परवीन की जीत खास चर्चा में रही। उनकी सफलता को जिम्मेदार वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शी कार्यशैली के रूप में देखा जा रहा है।
पूरा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अब नए प्रतिनिधि आगामी कार्यकाल में बार एसोसिएशन के संचालन और अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे।
