गाजियाबाद: 'पिंक वॉक' में 3000 से अधिक लोग शामिल; यशोदा अस्पताल ने दिया ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता का संदेश



मूवमेंट मेडली से हुई शुरुआत
यह वॉक सुबह 6 बजे जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन से आरंभ हुई और यशोदा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, संजय नगर पर समाप्त हुई। कार्यक्रम की शुरुआत यशोदा की फिजियोथेरेपी टीम द्वारा एक ऊर्जावान "मूवमेंट मेडली" से की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने गुलाबी परिधानों में ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए वॉक पूरी की।
समापन पर एक ऊर्जावान बॉलीवुड जुम्बा सत्र आयोजित किया गया। इसके अलावा, एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया गया कि महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर से जुड़े डर और झिझक को छोड़कर समय पर अपनी जांच कराएं।
.jpeg)
शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों का संदेश
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राजत अरोड़ा ने बताया, "यशोदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला व्यापक ब्रैस्ट केयर सेंटर है, जो न केवल अत्याधुनिक इलाज बल्कि समय पर जांच और निदान की सुविधा भी प्रदान करता है।"
यशोदा हॉस्पिटल संजय नगर की ब्रैस्ट ऑन्को सर्जन डॉ. (सर्ज. लेफ्टिनेंट कमांडर) अनुश्री वर्तक ने कहा, "दुनिया भर में महिलाओं में होने वाले कैंसर से होने वाली हर छठी मृत्यु ब्रैस्ट कैंसर से होती है। 40 वर्ष की आयु के बाद हर महिला को सालाना मैमोग्राम अवश्य करवाना चाहिए।"
.jpeg)
स्क्रीनिंग पर विशेष छूट
यशोदा ग्रुप की उपाध्यक्ष डॉ. शशी अरोड़ा ने घोषणा की कि अक्टूबर माह में यशोदा हेल्थकेयर महिलाओं के लिए विशेष मैमोग्राफी कूपन भारी छूट पर उपलब्ध करा रहा है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं स्क्रीनिंग करवाने के लिए प्रेरित हों।
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजय चौधरी ने कहा कि 'पिंक वॉक' का उद्देश्य समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना है, क्योंकि ब्रैस्ट कैंसर केवल रोगी को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को फ्री टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट्स और आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। "पिंक वॉक" का यह सफल आयोजन यशोदा हेल्थकेयर की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है— "अब स्वस्थ रहेगी हर नारी, यशोदा ने ली है जिम्मेदारी।"
