गाजियाबाद में राष्ट्रपति करेंगी इंदिरापुरम निजी मेडिसिटी अस्पताल का उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इंदिरापुरम में इस आधुनिक मेडिसिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
सुरक्षा का अभेद कवच
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कवच में ले लिया है।
इंदिरापुरम के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की पैनी नज़र है, और पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जा रही है।
नगर निगम की टीम ने भी अस्पताल परिसर और आसपास की सड़कों की साफ-सफाई व सजावट का कार्य पूरा कर लिया है।
क्षेत्रीय लोगों और अस्पताल प्रबंधन में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह का माहौल है। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस यह मेडिसिटी गाजियाबाद और आसपास के जिलों के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।
