गाजियाबाद इंदिरापुरम में पुलिस मुठभेड़: स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर स्नैचर निखिल कुमार को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, छीने हुए 5,000 रुपए और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में निखिल कुमार ने कबूल किया कि उसने दो सप्ताह पहले जीसी ग्रैंड सोसाइटी के पास से एक महिला का पर्स छीना था, जिसमें 30,000 रुपये थे। उसने बताया कि 25,000 रुपये वह पहले ही खर्च कर चुका है और बचे हुए 5,000 रुपये उसके पास बरामद हुए। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि बरामद बाइक विजयनगर क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार निखिल कुमार के खिलाफ इंदिरापुरम में स्नैचिंग का एक, विजयनगर में चोरी का एक और साहिबाबाद में लूट से जुड़े दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
